High speed Mazda collided with a tree, driver's condition critical, Speeding Mazda collided with a tree
मुजफ्फरनगर: Three people died in UP road accident बिजनौर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर एक एम्बुलेंस के ट्रक से टकराने से एक मरीज समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी सुनील कसाना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब मरीज ऋषिपाल को एम्बुलेंस में बिजनौर के हल्दोर से मुजफ्फरनगर के अस्पताल ले जाया जा रहा था।
Read More: रोहिणी नक्षत्र में हुआ सूर्य गोचर, इन राशि वालों का चमकेगा भाग्य, होगी पैसों की बारिश
Three people died in UP road accident हादसे में ऋषिपाल (30), उनकी पत्नी बेबी (28) और एम्बुलेंस चालक सुभाष (26) की मौत हो गई। चार अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले में जांच जारी है।