बुलंदशहर: Road Accident in UP उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मौके से ही ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई।
Road Accident in UP जानकारी के अनुसार, घटना देहात के थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा में सवार सभी लोग धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतक कुड़वाल बनारस गांव के निवासी थे।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मौके से ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इधर इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों ने प्रशासन से ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की है।
नेहरू ने आंबेडकर के लिए संविधान सभा की एक सीट…
7 hours ago