फर्रुखाबाद: जिले में मंगलवार दोपहर गंगा नहाने गये तीन दोस्तों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकला और तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी 18 वर्षीय उजैब, 14 वर्षीय जोएब और 17 वर्षीय अशरफ के साथ ही समीर गंगा नहाने गया था। पुलिस के मुताबिक समीर बाहर खड़ा था और तीनों युवक गंगा के गहरे पानी में उतर गये। पुलिस के अनुसार देखते ही देखते वे डूबने लगे और चीखपुकार भी मचायी लेकिन कोई मदद के लिए नहीं पंहुचा। पुलिस ने बताया कि कुछ देर में ही तीनों नदी में डूब गए।
पुलिस के अनुसार घाट पर खड़े उनके साथ गये समीर ने तत्काल परिजनों को सूचना दी और सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर आ गये। पुलिस के अनुसार थाने के दारोगा राघवेन्द्र तिवारी मौके पर पंहुचे और गोताखोरों की मदद से तीनों की तलाश करायी। पुलिस ने बताया कि तकरीबन दो घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद गोताखोरों नें तीनों को गंगा की गहरई से बाहर निकाला।
मैं मंत्री पद से हटाए जाने के लिए तैयार हूं:…
5 hours agoआगरा में नकली घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, 18…
7 hours agoउप्र : मां और चार बहनों की हत्या मामले में…
8 hours ago