भदोही, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की पुलिस ने गांजे की पुड़िया कथित तौर पर घर पहुंचाने और फेरी लगाकर इसकी बिक्री करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि थोक में गांजे की बिक्री करने वाले गिरोह का सरगना फरार है, जिसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी सलीम, महेंद्र कुमार और संत राम भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि तीनों के पास से अलग-अलग झोले में क्रमशः 1,200 ग्राम, 1,200 ग्राम और 1,250 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
कात्यायन के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार लोगों का एक गिरोह मांग पर गांजा घर पहुंचाता है, जिसके लिए आपूर्ति शुल्क अलग से लिया जाता है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि कई लोग फोन कर गांजा घर या अन्य स्थान पर मंगवाते थे।
कात्यायन के मुताबिक, गांजा बेचने वाले आरोपियों के मोबाइल फोन से 700 से अधिक ग्राहकों के नंबर मिले हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी गांजे की पुड़िया प्लास्टिक के झोले में रखकर रोज सुबह मोटरसाइकिल से निकलते थे और जिले की भदोही, औराई व ज्ञानपुर तहसील में घरों में उसकी आपूर्ति करते थे।
कात्यायन के अनुसार, आरोपी पिछले पांच वर्षों से गांजे की बिक्री कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्गागंज थाना क्षेत्र का ही रहने वाला इनका एक साथी गांजे की बड़ी खेप की तस्करी करता है, जिससे ये लोग अवैध गांजा खरीदकर फुटकर में पुड़िया बनाकर घरों में पहुंचाते थे।
कात्यायन के मुताबिक, तीनों आरोपियों को रविवार को अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरोह के सरगना की तलाश जारी है।
भाषा
सं राजेंद्र पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र ‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ में नंबर-वन बन गया :…
4 hours agoउप्र : सीसीएसआई हवाई अड्डे ने नवंबर में अब तक…
4 hours ago