लखनऊ, आठ सितंबर (भाषा) लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम तीन मंजिला एक इमारत ढहने के प्रकरण की गहन जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है।
आधिकारिक बयान में रविवार को बताया गया कि जांच समिति का अध्यक्ष प्रदेश के गृह सचिव डॉक्टर संजीव गुप्ता को बनाया गया है।
बयान के मुताबिक, इमारत ढहने की गहन जांच के लिए डॉक्टर गुप्ता के नेतृत्व वाली इस सदस्यीय समिति में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सचिव बलकार सिंह एवं लोक निर्माण विभाग, लखनऊ के मुख्य अभियन्ता (मध्य क्षेत्र) विजय कनौजिया को सदस्यों के तौर पर शामिल किया गया है।
बयान में कहा गया है कि कि जांच समिति से घटना के कारणों की समग्र रूप से जांच कर अपनी रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को प्रस्तुत करने को कहा गया है।
बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि तीन सदस्यीय समिति घटना के कारणों की तह तक जांच करें।
लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम करीब पांच बजे तीन मंजिला इमारत ढहने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गयी और हादसे में 28 लोग घायल भी हुए हैं।
भाषा आनन्द नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)