बरेली: Bareilly Blast जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस महानिरीक्षक (बरेली रेंज) राकेश सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘बरेली जिले के सिरौली क्षेत्र में पटाखे बनाने वाली एक इकाई में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।’
Bareilly Blast उन्होंने कहा, ‘विस्फोट होने से आसपास की तीन-चार इमारतों को भी नुकसान हुआ है। फैक्टरी के संचालक की पहचान नासिर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उसके पास लाइसेंस था। लाइसेंस के विवरण की जांच की जा रही है।’ आईजी ने कहा कि वह सिरौली में स्थिति और बचाव कार्यों की प्रत्यक्ष निगरानी करने के लिए घटनास्थल पर जा रहे हैं, जहां पुलिस अधिकारियों समेत जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं।”
Read More: Navratri Kyu Manaya Jata Hai: क्यों मनाई जाती है शारदीय नवरात्रि?, जानें
स्थानीय पुलिस दल, स्वास्थ्य और अग्निशमन विभाग के कर्मी बचाव कार्यों के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार का निर्देश दिया।