UP Road Accident: घने कोहरे के कारण टकराए वाहन, तीन की मौत, कई घायल | UP road accident due to dense fog

UP Road Accident: घने कोहरे के कारण टकराए वाहन, तीन की मौत, कई घायल

UP road accident due to dense fog: घने कोहरे की वजह से अलग अलग सड़क हादसों में कम से कम तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई....

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2023 / 02:12 PM IST
,
Published Date: December 27, 2023 1:58 pm IST

UP road accident due to dense fog: उन्नाव/बागपत/इटावा: उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे की वजह से अलग अलग सड़क हादसों में कम से कम तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। राजधानी से सटे उन्नाव जिले में बांगड़मऊ पुलिस थाना अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस्वे पर एक कंटेनर ट्रक से तीन बसों और दो कारों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि कम से कम 15 लोग घायल हो गए।

Read more: Bastar Airport News: बस्तर में बढ़ेगी बहार.. शुरू हो सकती है इन बड़े मेट्रो सिटी के लिए सीधी फ्लाइट, दिल्ली भी नहीं होगी दूर

बांगड़मऊ थाने के एसएचओ ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा, घने कोहरे की वजह से एक कंटेनर ट्रक के पीछे से एक बस ने टक्कर मार दी जिसके बाद दो अन्य बसें उस दुर्घटनाग्रस्त बस से भिड़ गईं और फिर दो कारें पीछे से आकर इन बसों से टकरा गईं। यह दुर्घटनाएं बुधवार को तड़के घटीं। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में विजय कुमार (50) की मृत्यु हो गई, जबकि 15 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में खेकड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में एक वैन की एक ट्रक से टक्कर हो गई जिससे वैन में सवार दो महिलाओं की मृत्यु हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। खेकड़ा पुलिस थाने के एसएचओ राजीव सिंह ने कहा, बुधवार को तड़के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस्वे पर एक यात्री वैन एक ट्रक से टकरा गई जिससे वैन में सवार सीमा (44) और मंदीप (38) की मृत्यु हो गई, जबकि वैन में सवार 11 अन्य यात्री घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read more: Zee Learn Insolvency: एक्सिस बैंक ने इस कंपनी के खिलाफ की एनसीएलटी में याचिका दायर, की दिवालिया कार्यवाही की मांग… 

UP road accident due to dense fog: उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि घने कोहरे की वजह से वैन का ड्राइवर ट्रक को नहीं देख सका जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। उधर, इटावा में बुधवार की सुबह जसवंतनगर क्षेत्र में आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक की टक्कर से तीन व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के समय ये तीनों सड़क के किनारे खड़े थे और तभी एक ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी। इन तीनों व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers