बरेली, दो नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
थाना फतेहगंज (पश्चिमी) के प्रभारी निरीक्षक राज बाबू मिश्रा ने बताया कि (माधौपुर पुल) रबर फैक्टरी कॉलोनी गेट के पास तेज गति से आ रहे एक कैंटर ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य युवक घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान दिलीप (19) के रूप में हुई जबकि घायल शैंकी (18) को तुरंत एंबुलेंस के जरिये अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, सीबीगंज थाना क्षेत्र के झुमका तिराहे पर शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बरेली बड़ी विहार के रहने वाले रोहित के रूप में हुई।
पुलिस के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
UP News: ये तो हद है!.. तहसीलदार की गाड़ी की…
2 hours ago