जौनपुर, 18 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार देर शाम एक राजमार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सिकरारा थाना क्षेत्र में जौनपुर-प्रयागराज राजमार्ग पर हुई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) परमानंद कुशवाहा ने बताया कि मृतकों की पहचान राजबहादुर बिंद उर्फ दरोगा (28) सूरज बिंद (19) और रवि बिंद (16) के रूप में हुई है, जो अलीशाहपुर गांव के रहने वाले थे तथा शादियों में खाना बनाने का काम करते थे।
उन्होंने बताया कि तीनों काम खत्म कर शाम को एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर मछलीशहर से घर लौट रहे थे कि आनापुर-डमरुआ लिंक मार्ग के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें कुचल दिया।
अधिकारी ने बताया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए।
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और टैंकर को कब्जे में ले लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि फरार चालक की तलाश जारी है।
भाषा सं सलीम जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राहुल के परभणी दौरे से पहले मायावती ने कहा :…
2 hours ago