बागपत (उप्र), सात दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बागपत में दोघट थाना क्षेत्र के बामनोली के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन मजदूरों की मौत हो गयी है। मृतकों में दो सगे भाई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दोघट थाने के निरीक्षक बच्चू सिंह ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार की रात उस समय हुआ जब बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर बामनौली पुलिस चौकी के निकट मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बड़ौत के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान ढिकाना गांव निवासी सूरज (28), ओसिक्का गांव निवासी जगपाल (45) और सतपाल (35) के रूप में हुई है।
सिंह ने बताया कि जगपाल और सतपाल सगे भाई थे।
भाषा सं राजेंद्र देवेंद्र
देवेंद्र
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)