भदोही में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की मौत |

भदोही में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की मौत

भदोही में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 07:03 PM IST
,
Published Date: November 8, 2024 7:03 pm IST

भदोही (उप्र), आठ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ऊंच थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर शुक्रवार को वाराणसी से कानपुर जा रही तेज रफ्तार कार का टायर फटने से वह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिससे कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ऊंच थाना प्रभारी रमाकांत यादव ने बताया कि सभी घायलों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि कार में सवार सभी लोग शादी समारोह आदि में सजावट का काम करते हैं और शुक्रवार को वे वाराणसी से कानपुर वापस लौट रहे थे। उनकी कार ऊंच थाना अंतर्गत नवधन गांव से गुज़र रही थी तभी कार का एक टायर फट गया।

यादव ने बताया टायर फटने से तेज़ रफ़्तार कार असंतुलित होकर एक खड़े ट्रक से टकरा गयी जिससे कार में सवार आकाश (20), शोभित उर्फ़ तिलकधारी (24) और निखिल वर्मा (25) की यहां एक अस्पताल में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल नेहा, सोनाली, विक्की श्रीवास्तव, सनी गुप्ता और राज गौतम को वाराणसी रेफर कर दिया। घायलों और मृतकों के बारे में उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा

सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)