मिर्जापुर (उप्र), 13 नवंबर (भाषा) चुनार पुलिस थाना क्षेत्र के भरेहटा गांव में मंगलवार देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि यह घटना चुनार पुलिस थाना अंतर्गत भरेहटा गांव में उस समय हुई जब ये लोग जमुई में अपने भाई से मिलकर वापस घर लौट रहे थे।
उन्होंने कहा कि ये तीनों व्यक्ति अलग अलग गांव से थे और अपने भाई से मिलने जमुई स्थित उसके फार्म हाउस गए थे। वापस लौटते समय जैसे ही वे सझौली मोड़ पर एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
सिंह ने बताया कि दो व्यक्तियों विजय कुमार (19) और गरीब कुमार गौतम (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति हलचल राजभर (24) की वाराणसी में ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मृत्यु हुई।
पुलिस ने तीन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान के लिए जांच की जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : प्रदीप मिश्रा की कथा में भारी भीड़ जुटने…
46 mins ago