मथुरा (उप्र), पांच अगस्त (भाषा) मथुरा जिले के सुरीर थाना कोतवाली इलाके में सोमवार को गोपेश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़ाकर वापस लौट रहे तीन कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार हादसे से गुस्साए ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर जुट गए और हंगामा करने लगे। जानकारी पाकर वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस बल भेजकर उन्हें जैसे-तैसे काबू में किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि नौहझील थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी मानव (19), वेदप्रकाश (28) और नरेश (22) वृंदावन के गोपेश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के बाद बाइक से अपने गांव लौट रहे थे।
बिसेन के अनुसार सुरीर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के समीप पहुंचने पर उनकी बाइक आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा होने लगे। वे वहां हंगामा कर जाम लगाने का प्रयास कर रहे थे, तभी मौके पर कई थानों का पुलिस बल भेज दिया गया।
बिसेन ने बताया कि पुलिस बल ने स्थिति को काबू कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं आगरा में ताजगंज के बरौली अहीर क्षेत्र में इनर रिंग रोड पर दो कावड़ियों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों जख्मी हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि कांवड़ खंडित होने पर गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोडफ़ोड़ की, जिससे कार सवार दो युवक भी घायल हो गए।
इस संबंध में थाना ताजगंज प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
उन्होंने बताया कि एक कांवड़िये की हालत ठीक है जबकि दूसरे कावड़िये की हालत नाजुक है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गाजियाबाद में स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह…
8 hours ago