आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के कारण कई वाहनों की टक्कर, तीन लोग घायल |

आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के कारण कई वाहनों की टक्कर, तीन लोग घायल

आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के कारण कई वाहनों की टक्कर, तीन लोग घायल

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 04:23 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 4:23 pm IST

अलीगढ़/मुजफ्फरनगर (उप्र), 15 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के कारण बुधवार की सुबह कई वाहन आपस में टकरा गये, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कई बकरियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुजफ्फरनगर में इसी तरह की एक अन्य घटना में, दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनसठ फ्लाईओवर के पास घने कोहरे के कारण 15 से अधिक वाहनों के आपस में टकराने से एक ट्रक चालक सहित कम से कम दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ में यह दुर्घटना तब हुई जब खराब दृश्यता के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। इसमें करीब 200 से अधिक बकरियां ले जा रहा एक ट्रक भी शामिल था। इस टक्कर में तीन ट्रकों सहित छह वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

इस मौसम के सबसे घने कोहरे के कारण क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया और दोपहर तक दृश्यता की समस्या बनी रही।

मुजफ्फरनगर में यह घटना आज सुबह हुई जब घने कोहरे के कारण लगभग शून्य दृश्यता के कारण दो ट्रक आपस में टकरा गए।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद राजमार्ग पर 15 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली राव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘घायल दो लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।’

इस घटना के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया था, जिसे हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers