पीलीभीत (उप्र), एक नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से उसपर सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी (नगर) दीपक चतुर्वेदी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि बृहस्पतिवार रात दीपावली पूजन के बाद तीन युवक अपने गांव शहादतगंज से कुछ दूरी पर स्थित दुबहा आश्रम मंदिर जा रहे थे, लेकिन रास्त में उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी जिससे तीनों की मौत हो गई।यह हादसा न्यूरिया थाना क्षेत्र में हुआ।
सीओ ने यह भी बताया कि तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिर पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।
न्यूरिया थाने के प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रदीप कुमार (22), शिवकुमार (23) और गिरीश कुमार (35) के रूप में हुई है।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मैं मंत्री पद से हटाए जाने के लिए तैयार हूं:…
5 hours agoआगरा में नकली घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, 18…
8 hours agoउप्र : मां और चार बहनों की हत्या मामले में…
8 hours ago