बहराइच में एक करोड़ की ‘स्मैक’ ले जा रहे तीन मादक पदार्थ कारोबारी गिरफ्तार |

बहराइच में एक करोड़ की ‘स्मैक’ ले जा रहे तीन मादक पदार्थ कारोबारी गिरफ्तार

बहराइच में एक करोड़ की ‘स्मैक’ ले जा रहे तीन मादक पदार्थ कारोबारी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 07:48 PM IST
,
Published Date: November 14, 2024 7:48 pm IST

बहराइच, 14 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के दरगाह शरीफ क्षेत्र में पुलिस, ‘स्वाट’ टीम और सर्विलांस प्रकोष्ठ के संयुक्त दल ने बृहस्पतिवार को मादक पदार्थों के तीन कारोबारियों को लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की 1,200 ग्राम स्मैक बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने संवाददाताओं को बताया कि संयुक्त टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को चांदपुरा तिराहे के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है और अभियुक्तों के कब्जे से स्मैक बेचने में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रानिक तराजू, बांट, उपकरण, पैकिंग के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री और 12 हजार रुपए बरामद हुए हैं।

कुशवाहा ने बताया कि पकड़े गये तीन में से दो अभियुक्त बाराबंकी व एक बहराइच शहर का निवासी है और बाराबंकी निवासी 34 वर्षीय शानू मुख्य आपूर्तिकर्ता है।

उन्होंने कहा कि बाराबंकी का ही निवासी 30 वर्षीय जावेद स्मैक लाने ले जाने तथा बहराइच का रहने वाला 55 वर्षीय सआदत अली उर्फ पहलवान बहराइच शहर में स्मैक की आपूर्ति का काम करता है।

कुशवाहा ने कहा कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सआदत अली व जावेद पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में जेल जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिये अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं. सलीम जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)