सिद्धार्थनगर (उप्र) 18 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के ढ़ेबरुवा थाना क्षेत्र में बुद्ध परिपथ पर शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में साइकिल सवार समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और क़रीब 24 लोग घायल हो गए। पुलिस की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस को आज शाम लगभग छह-साढ़े छह बजे सूचना मिली कि एक बस जो बलरामपुर से सिद्धार्थनगर आ रही थी, ढ़ेबरुवा थाना अंतर्गत चरगहवा नाले में गिर गई।
उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से बस में फंसे यात्रियों को निकाला। हादसे के समय बस में 53 लोग सवार थे।
अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि हादसा साइकिल सवार को बचाने में हुआ, जिसकी मौत बस की टक्कर से हो गई।
एसपी ने बताया कि मरने वालों की पहचान साइकिल सवार मंगनी राम (50) बस सवार अजय वर्मा (14) और गम्मा (65) के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा दो दर्जन से अधिक घायल हुए हैं, जिनका उपचार सीएससी बढ़नी और जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर में जारी है।
दूसरी ओर, प्रतापगढ़ से मिली खबर के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के बाघराय क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक सड़क हादसे में 20 लोग घायल हो गए।
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली के ‘आप’ विधायक भारती को अदालत ने आरोप तय…
12 hours agoसुलतानपुर में 12 वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक…
12 hours agoवन और वृक्ष क्षेत्र में 559 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि…
13 hours agoसपा विधायक और उनके साथियों को बरी करने के मामले…
13 hours agoलखनऊ की महिला ने एक घंटे से अधिक समय तक…
13 hours ago