देवरिया, 29 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यकर्ता से मारपीट करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
सलेमपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक शुक्ल ने रविवार को बताया कि लार थाना क्षेत्र के भीखम छपरा के रहने वाले संघ के कार्यकर्ता रामेश्वर तिवारी का कुछ दिन पहले अपने रिश्तेदारों से विवाद हो गया था।
उन्होंने बताया कि पिछले बृहस्पतिवार को तिवारी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कह रहा था कि वह विवाद की शिकायत के लिये लार थाने में गया था जहां पुलिसकर्मियों उसके तथा उसकी बेटी के साथ कथित रूप से मारपीट की थी।
शुक्ल के मुताबिक, तिवारी का आरोप है कि उसने पुलिसकर्मियों को अपना परिचय दिया था, इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी बेटी के बाल पकड़ कर खींचे।
तिवारी के मुताबिक, उसने जब इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उसे प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय में ले जाकर उससे मारपीट की।
शुक्ल ने बताया कि मामले में जांच की गई तो पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप सही पाये गये और इस मामले में लार थाने में तैनात हेड कांस्टेबल उमेश चंद्र यादव, कांस्टेबल अंकित यादव और कांस्टेबल कुश कुमार गोंड को पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को लाइन हाजिर कर दिया।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Laser Show in Ayodhya : रोशनी से जगमगा उठी रामनगरी,…
13 hours agoUP Bijnor Death Case: माँ और बेटी की ट्रेन से…
11 hours ago