अमेठी, 31 दिसंबर (भाषा) अमेठी जिले में मुसाफिरखाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा को धमका कर उससे बलात्कार करने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 11वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा सोमवार को पढ़ने के लिये कोचिंग जा रही थी। रास्ते में कुछ युवक उसे रोक कर एक कमरे में ले गये और उससे बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि आरोप है कि एक युवक ने बलात्कार किया जबकि दो अन्य ने पहरेदारी की और धमकाया। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भाषा सं. सलीम मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आगरा में नकली घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, 18…
16 hours agoउप्र : मां और चार बहनों की हत्या मामले में…
16 hours ago