सरकारी प्राथमिक विद्यालय में उर्दू पढ़ाने का प्रयास करने के आरोप में तीन गिरफ्तार |

सरकारी प्राथमिक विद्यालय में उर्दू पढ़ाने का प्रयास करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

सरकारी प्राथमिक विद्यालय में उर्दू पढ़ाने का प्रयास करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

:   Modified Date:  August 24, 2024 / 06:15 PM IST, Published Date : August 24, 2024/6:15 pm IST

सोनभद्र (उप्र) 24 अगस्त (भाषा) सोनभद्र जनपद के कोन थानाक्षेत्र में रगरम प्राथमिक विद्यालय के परिसर में उर्दू पढ़ाने का प्रयास करने और बांस-बल्ली लगाकर विद्यालय का रास्ता अवरुद्ध करने के आरोप में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (ओबरा) हर्ष पांडेय ने शनिवार को बताया कि प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक अमीन अहमद अंसारी ने थाने में लिखित सूचना दी कि मौलाना जहरुद्दीन, जमशेर एवं साबिर हुसैन द्वारा विद्यालय के मार्ग को बांस-बल्ली लगाकर अवरुद्ध कर दिया गया है, जिसके कारण पठन-पाठन बाधित हो गया है।

प्राथमिकी में बताया गया कि आरोपियों द्वारा विद्यालय परिसर में उर्दू पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा था ।

पांडेय के अनुसार उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)