अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार |

अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 07:10 AM IST
,
Published Date: December 10, 2024 10:04 pm IST

अमेठी (उप्र), 10 दिसंबर (भाषा) अमेठी जिले के रामगंज क्षेत्र में अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात रामगंज थाना क्षेत्र के अग्रेसर गांव में ग्रामीणों ने गरीब परिवार के लोगों को धन का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

उन्होंने बताया कि अग्रेसर निवासी गोविन्द ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले ओम प्रकाश के घर पर अमेठी कोतवाली के बनबीरपुर निवासी रामलाल कोरी और संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टीकरमाफी निवासी संदीप कोरी ईसाई धर्म की प्रार्थना कराने आते हैं जिसमें वह भी कई बार शामिल हुआ था।

अधिकारियों ने बताया कि गोविन्द का आरोप है कि ग्रामीणों को धन और सुविधा का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहा जाता है।

रामगंज थानाध्यक्ष यजेंद्र पटेल ने बताया कि आरोपी ओम प्रकाश, रामलाल कोरी व संदीप कोरी के खिलाफ अवैध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान

 
Flowers