लखनऊ में बैंक में चोरी के तीन आरोपी पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार |

लखनऊ में बैंक में चोरी के तीन आरोपी पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

लखनऊ में बैंक में चोरी के तीन आरोपी पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 07:40 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 7:40 pm IST

लखनऊ, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में हुई चोरी की घटना में कथित रूप से शामिल तीन लोगों को सोमवार को पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल ने चिनहट क्षेत्र के लौलाई गांव में किसान पथ के पास संदेह के आधार पर दो वाहन को रोका था।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल जब एक वाहन के पास पहुंचा, तो उसमें सवार लोगों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

सूत्रों के मुताबिक, घायल बदमाश की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी अरविंद कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कुमार के दो अन्य साथियों-बलराम और कैलाश को भी गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, दूसरी गाड़ी में सवार चार बदमाश मौका पाकर भाग गए, जिनकी तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी में चोरों ने इंडियन ओवरसीज बैंक के कुछ लॉकर तोड़कर उनमें रखा सामान चोरी कर लिया था।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इंडियन ओवरसीज बैंक की मटियारी शाखा के प्रबंधक संदीप सिंह ने रविवार को पुलिस को बताया था कि बैंक के बगल में स्थित खाली प्लॉट से बैंक की दीवार में सेंध लगाकर शाखा के अंदर घुसे चोरों ने करीब 40 लॉकर तोड़कर उनमें रखा सामान चोरी कर लिया है

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बैंक में न तो कोई अलार्म था और न ही कोई सुरक्षा गार्ड, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

भाषा

सलीम पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers