प्रतापगढ़। एक तरह जहां सरकार हिन्दू राष्ट्र बनाने की तैयारी कर रही है तो वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे है, जिसने सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां की शारदा सहायक नहर में गायों की हजारों लाशें बहती दिखीं।
प्रदेश सरकार द्वारा गोवंश संरक्षण के संबंध में समय-समय पर दिशा निर्देश दिये जा रहे है। बावजद इसके ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो कई सवाल खड़े कर रहा है। यह पूरा मामला प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के खनवारी नहर पुल का है। नहर पर बह रही गायों की लाशों में छोटे बछड़े, छोटी गायें और बड़ी गायों के शव भी शामिल है। गायों के लगातार बहते शवों को देख मौके पर लोगों की काफी ज्यादा भीड़ लगने लगी। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटा कर जांच शुरू की।
नहर के पास मौजूद लोगों ने बताया कि कई घंटों से नहर में गायों के शव बह रहे हैं। ये देखकर यहां भीड़ जमा हो गई। गायों के हजारों शवों को बहता देख इलाके में हड़कंप मच गया। अब इसके पीछे की असल वजह क्या है ये तो जांच होने पर ही सामने आ पाएंगी।
Follow us on your favorite platform: