Pratapgarh Gauvansh video viral

Gauvansh video viral: नहर है या गायों की लाशों का ढेर…! लगातार बह रही गायों की हजारों लाशें, वायरल हो रहा वीडियो, देखें Video

Gauvansh video viral: नहर है या गायों की लाशों का ढेर...! लगातार बह रही गायों की हजारों लाशें Pratapgarh Gauvansh video viral

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2024 / 01:53 PM IST
,
Published Date: January 5, 2024 1:53 pm IST

प्रतापगढ़। एक तरह जहां सरकार हिन्दू राष्ट्र बनाने की तैयारी कर रही है तो वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे है, जिसने सरकार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां की शारदा सहायक नहर में गायों की हजारों लाशें बहती दिखीं।

Read more: Ram Mandir Pran Pratistha: प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस रंग की खास पोशाक पहनेंगे रामलला, शंकर लाल का परिवार दिनों के अनुसार सिल रहा वस्त्र 

प्रदेश सरकार द्वारा गोवंश संरक्षण के संबंध में समय-समय पर दिशा निर्देश दिये जा रहे है। बावजद इसके ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो कई सवाल खड़े कर रहा है। यह पूरा मामला प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के खनवारी नहर पुल का है। नहर पर बह रही गायों की लाशों में छोटे बछड़े, छोटी गायें और बड़ी गायों के शव भी शामिल है। गायों के लगातार बहते शवों को देख मौके पर लोगों की काफी ज्यादा भीड़ लगने लगी। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटा कर जांच शुरू की।

Read more: Ram Mandir Pran Pratistha News : जेलों में होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, कैदियों को मिलेगी हनुमान चालीसा 

नहर के पास मौजूद लोगों ने बताया कि कई घंटों से नहर में गायों के शव बह रहे हैं। ये देखकर यहां भीड़ जमा हो गई। गायों के हजारों शवों को बहता देख इलाके में हड़कंप मच गया। अब इसके पीछे की असल वजह क्या है ये तो जांच होने पर ही सामने आ पाएंगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers