Free Cylinder Scheme
लखनऊ: Free Cylinder Scheme उत्तर प्रदेश सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 12 महीने में दो फ्री गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था। इस महीने के 15 तारीख में उपभाक्ताओं को फ्री गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इससे पहले सरकार ने दिवाली में दिया था। इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थियों के बैंक खातों की केवाईसी जरूरी होता है। इस योजना का लाभ का लाभ उन्हें ही मिलेगा का जिसका केवाईसी हो चुका है। लेकिन बरेली जिले के एक लाख लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
Free Cylinder Scheme दरअसल, बरेली जिले के एक लाख से अधिक लाभर्थियों के पास आधार प्रामाणित नहीं है। जिला पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन लाभार्थियों के मोबाइल नंबर बदल गए हैं। जिसके चलते एक लाख अधिक लाभार्थी इस योजना का नहीं उठा पाएंगे।
आपको बता दें कि लोकभवन से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ किया था। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में की गई एक और घोषणा को हमारी सरकार पूरा कर रही है।