लखनऊ। UP Weather Update उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दूसरे दिन सोमवार को भी सुबह से ही आसमान में छाए काले बादल जमकर बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने राजधानी समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। रात से जारी बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और हल्की ठंड की स्थिति है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश में कई जगह भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसकी शुरुआत सुबह से हो गई है। बारिश के कारण सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है।
UP Weather Update मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के 28 जिलों अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, बहराइच, बांदा, बरेली, बाराबंकी, चित्रकूट, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, पीलीभीत, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर और उन्नाव में बारिश का अलर्ट है।
आपको बता दें कि अचनाक हुई इस आफत की बारिश की वजह से गोमती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। सड़कों पर यहां जलजमाव हो गया है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने हाईकोर्ट और लोहिया चौराहा पहुंचकर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और पंप लगाकर तत्काल पानी निकालने का निर्देश दिया है।
महाकुंभ : एक बार फिर चर्चा के केंद्र में मुसलमान
3 hours agoमेरठ में गोकशी रोकने में नाकामी के आरोप में तीन…
3 hours ago