लखनऊ: DA Hike Update News आगामी दिनों लोकसभा चुनाव होने को है। ऐसे में कई राज्य की सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों की वेतन में बढ़ोतरी की जा रही है। वहीं हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की इजाफा की है। जिसके बाद अब यूपी सरकार ने अपने सरकार कर्मचारियों व पेंशनरों के महंगाई भत्ते को लेकर आदेश जल्द जारी कर सकती है।
DA Hike Update News मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वीकृति मिलने के बाद मार्च माह का वेतन जिसका भुगतान अप्रैल में होगा, उसके साथ बढ़े डीए के नगद भुगतान का आदेश जारी किए जाने का अनुमान है। कयास लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि हो सकती है।
आपको बता दें कि अगर सरकार ऐसा करती है तो प्रदेश के 10 लाख राज्यकर्मियों और आठ लाख शिक्षकों को बड़ा फायदा होगा। सातवें वेतनमान से आच्छादित कार्मिकों को चार फीसदी वृद्धि के साथ 50 फीसदी की दर से डीए मिलेगा। करीब 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत में भी चार फीसदी का इजाफा हो जाएगा।