3 people died in a road accident, 7 in critical condition

Road Accident In UP: SUV और ट्रैक्टर में हुई जोरदार भिड़ंत, प्रयागराज से लौट रहे तीन लोगों की मौत, सात की हालत गंभीर 

Road Accident In UP: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर एसयूवी जीप ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी

Edited By :  
Modified Date: February 22, 2025 / 10:39 PM IST
,
Published Date: February 22, 2025 10:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर एसयूवी जीप ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी
  • इस हादसे में तीन नेपाली नागरिकों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए।
  • पुलिस रिपोर्ट के अनुसार हादसे के शिकार लोग प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे।

गोरखपुर: Road Accident In UP: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर एसयूवी जीप ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीन नेपाली नागरिकों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार हादसे के शिकार लोग प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान नेपाल के कंचनपुर निवासी हरिहर देवी (42), वकीलनी देवी (42) और परशुराम (45) के रूप में हुई है। घायलों में उपेंद्र यादव, लालू देवी, जीतू यादव और मुकेया शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: NTA UGC NET December 2024-25 Result PDF: यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 का रिजल्ट जारी, फटाफट यहां देखें अपना स्कोरकार्ड और कट-ऑफ मार्क्स 

प्रयागराज से लौटते वक्त हुआ हादसा

Road Accident In UP: अपर पुलिस अधीक्षक एएसपी (दक्षिण) जितेंद्र कुमार ने बताया कि नेपाल के 10 श्रद्धालुओं ने प्रयागराज महाकुंभ की तीर्थयात्रा के लिए स्कॉर्पियो बुक की थी। लौटते समय शुक्रवार रात उनकी गाड़ी बोरियां लदे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर में आगे बैठे परशुराम और बीच की पंक्ति में बैठी दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, स्कॉर्पियो तेज गति से जा रही थी और अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली को देखकर चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। इसके अलावा, ट्रॉली में कोई रिफ्लेक्टर या पीछे की लाइट नहीं थी, जिससे रात में आने वाले वाहनों के लिए इसका पता लगाना मुश्किल हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।