Bhopal Crime News
Theft in bank like Money Heist Series: कानपुर : देश में लगातरा बढ़ रहे चोरी की वारदात को लेकर पुलिस प्रशासन लगातरा कोई तरह के पैंतरे अपना रही है। ताकि चोरी की वारदात को रोक सके। लेकिन अब चोरों ने भी चोरी करने की नई तरकीब ढूंढ निकाली है। हाल ही में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है। जहां चोरों ने 8 फीट लंबी सुरंग बनाई और करोड़ो रुपय के सोने को गायब कर दिया। बता दें कि ये पूरी घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर के एसबीआई की भौंती शाखा की है । जहां शतिर चोरों ने लंबी प्लानिंग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। यह घटना फेमस वेब सीरीज Money Heist की तरह ही है। जिस तरह से उस वेब सीरीज में चोरी हुई थी उसी तरह इस चोरी की घटना को भी अंजाम दिया गया। जिसके बाद जब लोगो को इस घटना की खबर लगी तो उनके होश उड़ गए।
यह भी पढ़े : मथुरा में मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे विग्रहों को निकलवाने के लिए अदालत में याचिका दाखिल
चोरों ने बैंक तक बनाई 8 फीट लंबी सुरंग
Theft in bank like Money Heist Series; जानकारी के अनुसार चोरो ने बैंक में चोरी करने के लिए 8 फीट की सुरंग बनाई और 1 करोड़ के सोने को चुरा ले गए । चोरों ने बैंक के पिछले हिस्से से सुरंग बनाई, जो सीधे जाकर स्ट्रांग रूम पर खुली। इसके बाद ड्रिल मशीन से फर्श तोड़कर अंदर घुसे, स्ट्रांग रूम के लॉकर को गैस कटर से काटकर 1.812 किलो गोल्ड उठा ले गए ।चोरों ने इतनी सफाई से काम किया कि बैंक का अलार्म भी नहीं बजा. गुरुवार सुबह जब बैंक स्टाफ पहुंचा तो वारदात का पता चला।
यह भी पढ़े : Dhar News MP : चोर को रंगेहाथ ग्रामीणों पकड़ा | ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर की पिटाई
पुलिस ने दी घटना की जानकारी
Theft in bank like Money Heist Series: पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुऐ बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की भानुति शाखा से चोरी हुए सोने का अनुमान देने में बैंक अधिकारियों को घंटों लग गए और उनका दावा है कि चोरी किये गए 1.8 किलोग्राम से अधिक सोने का मूल्य करीब एक करोड़ रुपये है। बैंक लूट की जांच कर रहे पुलिस और फारेंसिक अधिकारियों ने पाया कि चोरों ने बैंक के पास खाली पड़े एक भूखंड से करीब 4 फीट चौड़ी और 8 फीट लंबी एक सुरंग खोदी और इस घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़े : Government Schemes: किसानों को जबरदस्त फायदा देती हैं ये 6 बेहतरीन योजनाएं, जानिए कैसे उठाएं लाभ
25 साल पहले भी हुई थी ऐसी चोरी
Theft in bank like Money Heist Series: मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड मौके पर पहुंचकर जांच की। यहां एक रोचक बात यह है कि गोल्ड चेस्ट के ठीक बगल में एक और सेफ रखी थी। इसमें 35 लाख रुपए नगद रखे थे। मगर, चोरों ने उन्हें चोरी नहीं किया है। यह रकम बैंक में सुरक्षित मिली है। यह 1969 की SBI ब्रांच है। सन् 1997 में भी इस बैंक ने ठीक इसी तरह सोने की चोरी को ठीक इसी तरह अंजाम दिया था।