लखनऊ, 21 मार्च । Purvanchal encounter: पूर्वांचल में कई जघन्य वारदात को अंजाम दे चुका दो लाख रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू सोमवार को वाराणसी में उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Purvanchal encounter: एसटीएफ के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो लाख रुपये के इनामी अपराधी मनीष सिंह उर्फ सोनू वाराणसी के लोहता और जनसा थानाक्षेत्रों की सीमा पर एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार उसका एक साथी मौके से भाग गया।
उन्होंने बताया कि मनीष के पास से 38 बोर की एक पिस्तौल और नौ एमएम की कारबाईन तथा बड़ी संख्या में कारतूस बरामद हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि वह मिर्जापुर में एक कम्पनी के महाप्रबंधक की हत्या तथा वाराणसी के चचित पत्रकार एन डी तिवारी की हत्या के मामले में वांछित था तथा उसने पूर्वांचल में हत्या तथा लूट की कई जघन्य घटनायें अंजाम दी थीं। पुलिस के मुताबिक वह पूर्व में मुठभेड़ के दौरान कई बार पुलिस दल पर हमला कर फरार हो चुका था।
उल्लेखनीय है कि मनीष के गैंग के रोहित सिंह सन्नी, रोहित गुप्ता उर्फ किट्टू, दीपक वर्मा जैसे अपराधी पहले ही एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। मनीष पर लगभग ढाई दर्जन अभियोग पंजीकृत थे। पुलिस महानिदेशक ने उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।