groom shot the bride’s side during the wedding: मुजफ्फरनगर (उप्र),10 मई। मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह में डीजे बजाने को लेकर हुई गोलीबारी में दुल्हन पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि घटना सोमवार को उस समय हुई जब शाहपुर क्षेत्र के बसिकला गांव में डीजे बजाने के विवाद में दूल्हे इफ्तिखार ने दुल्हन पक्ष के जफर अली को गोली मार दी। अली को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर इफ्तिखार को गिरफ्तार कर लिया है और जफर अली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार निकाह के दौरान कुछ लोगों ने डीजे बजाने को लेकर विरोध किया। इसे लेकर दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और विवाद हिंसक हो गया तथा दूल्हे इफ्तिखार ने गोलियां चला दीं।
read more: दिनदहाड़े गहनों से भरा पर्स लूटकर फरार हुए लुटेरे, CCTV फूटेज देखकर कांप उठेगी रूह
इस बीच, तनाव कम करने के लिए गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दूल्हा-दुल्हन बसिकला गांव के ही रहने वाले हैं।
बागपत : संगीत पर नृत्य को लेकर विवाद में बीएसएफ…
12 hours ago