court sent the main accused of Hathras incident Devprakash Madhukar to 14 days judicial custody

Hathras Stampede Incident : हाथरस घटना के मुख्य आरोपी को कोर्ट ने भेजा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, देवप्रकाश मधुकर को आज किया था गिरफ्तार

Hathras Stampede Incident : हाथरस भगदड़ घटना के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को CJM कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Edited By :  
Modified Date: July 6, 2024 / 05:32 PM IST
,
Published Date: July 6, 2024 5:32 pm IST

नई दिल्ली : Hathras Stampede Incident : उत्तर प्रदेश के हाथरस में 02 जुलाई को मची भगदड़ के मामले में मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर ने आज दिल्ली में आत्मसमर्पण किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। जिस सत्संग में भगदड़ मची थी, वहां के मुख्य सेवादार मधुकर इस घटना के संबंध में हाथरस के सिकंदराराऊ पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद एकमात्र आरोपी है। इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई थी।

आरोपी को कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में

वहीं अब इस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। हाथरस भगदड़ घटना के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को CJM कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : Weather Update: प्रदेश में लगातार बारिश से हालत खस्ता.. लाल निशान के ऊपर बह रही ये नदियां, भारी वर्षा का हाई अलर्ट जारी 

देवप्रकाश मधुकर के वकील ने कही ये बात

Hathras Stampede Incident :  एक वीडियो संदेश में मधुकर के वकील ए पी सिंह ने दावा किया कि उनके मुवक्किल ने दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सिंह ने कहा, ‘‘आज हमने देवप्रकाश मधुकर का आत्मसमर्पण करा दिया है, क्योंकि उनका यहां इलाज चल रहा था, इसलिए दिल्ली में पुलिस, एसआईटी और एसटीएफ को बुलाया गया।’’ वकील ने कहा, ‘‘हमने वादा किया था कि हम अग्रिम जमानत के लिए आवेदन नहीं करेंगे, क्योंकि हमने कुछ गलत नहीं किया है। हमारा अपराध क्या है? वह एक इंजीनियर और हृदय रोगी हैं। चिकित्सकों ने कहा कि उनकी हालत अब स्थिर है और इसलिए हमने जांच में शामिल होने के लिए आज आत्मसमर्पण कर दिया।’’

हाल में, उच्चतम न्यायालय के वकील ने दावा किया था कि वह उन सूरजपाल उर्फ ​​नारायण साकार हरि उर्फ ​​भोले बाबा का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनके सत्संग में भगदड़ मची थी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मधुकर की गिरफ्तारी के लिए मदद करने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। इस मामले में गुरूवार तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp