कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मृत कार्यकर्ता के परिजन से मुलाकात की, मदद राशि का चेक सौंपा |

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मृत कार्यकर्ता के परिजन से मुलाकात की, मदद राशि का चेक सौंपा

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मृत कार्यकर्ता के परिजन से मुलाकात की, मदद राशि का चेक सौंपा

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 08:16 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 8:16 pm IST

गोरखपुर, 23 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले हफ्ते लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मारे गए पार्टी कार्यकर्ता प्रभात पांडे के परिजनों से सोमवार को मुलाकात कर संवेदना जताई और उन्हें सहायता राशि का चेक सौंपा।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह और जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गोरखपुर के देईपार गांव का दौरा किया और 18 दिसंबर को लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन के दौरान मारे गए प्रभात के परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।

प्रतिनिधिमंडल ने प्रभात के पिता दीपक पांडे को पार्टी की तरफ से आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपये का चेक सौंपा।

सिंह ने कहा कि पार्टी शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि कांग्रेस प्रभात की बहन की शिक्षा और शादी का खर्च उठाएगी।

सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर घटना के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का समर्थन एकमुश्त वित्तीय सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि वह भविष्य में प्रभात के परिवार की भलाई के लिए भी तत्पर रहेगी।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के पास 18 दिसंबर को पार्टी के विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रभात की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दावा किया था कि प्रभात की मौत “पुलिस की बर्बरता” के कारण हुई। हालांकि, पुलिस ने कहा था कि प्रभात को मृत अवस्था में कांग्रेस कार्यालय से अस्पताल लाया गया था।

भाषा

सलीम पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers