मथुरा में भारतीय मुद्रा परिषद का 106वां वार्षिक सम्मेलन मंगलवार से शुरू होगा |

मथुरा में भारतीय मुद्रा परिषद का 106वां वार्षिक सम्मेलन मंगलवार से शुरू होगा

मथुरा में भारतीय मुद्रा परिषद का 106वां वार्षिक सम्मेलन मंगलवार से शुरू होगा

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 11:47 PM IST
Published Date: December 2, 2024 11:47 pm IST

मथुरा (उप्र), दो दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार तीन से पांच दिसंबर तक मथुरा में भारतीय मुद्रा परिषद का 106वां वार्षिक सम्मेलन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करेगा, जिसमें मुद्रा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। यह आयोजन डैम्पीयर नगर में स्थापित पांचजन्य प्रेक्षागृह में सम्पन्न होगा।

यह संस्कृति विभाग के अंतर्गत राज्य पुरातत्व निदेशालय, लखनऊ द्वारा किया जा रहा है।

जिला सूचना अधिकारी प्रशांत सुचारी ने बताया कि प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आयोजन के मुख्य अतिथि एवं चीनी मिल एवं गन्ना विकास मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण विशिष्ट अतिथि होंगे। सम्मेलन की शुरुआत पूर्वाह्न नौ बजे से होगी।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन स्थल पर प्राचीन सिक्कों की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। इस प्रदर्शनी में लोग प्राचीन समय के सिक्कों की जानकारी ले सकेंगे। सम्मेलन में भाग लेने देश के अनेक पुरातत्वविद यहां पहुंच रहे हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय की निदेशक रेनू द्विवेदी ने स्कूली बच्चों के अलावा इतिहास व पुरातत्व में रुचि रखने वाले लोगों से वार्षिक सम्मेलन में तीनों दिन भाग लेने का आह्वान किया है। अधिवेशन का समन्वय व संयोजन प्रभारी क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ. राजीव त्रिवेदी कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न विश्वविद्यालयों के करीब 200 से अधिक प्रतिभागी अपना शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers