सीतापुर । जिले के कमालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक यात्री वैन के पलट कर डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। सिधौली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) यदुवेंद्र यादव ने कहा कि मूल रूप से लखीमपुर खीरी जिले का निवासी एक परिवार लखनऊ से लौट रहा था, तभी उनका वाहन अनियंत्रित हो कर पलट गया और सड़क के डिवाइडर से टकरा गया।
यह भी पढ़े : कांग्रेस का बड़ा एक्शन, पूर्व विधायक को पार्टी से निकाला, सामने आई ये बड़ी वजह
सीओ ने बताया, ‘‘विजय कुमारी (50), उनके दामाद बबलू (30) के साथ 30 साल के वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में रामसहाय और उनके दो बेटे नागेश्वर और प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए।’’ घायलों को सीतापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े : बेटी ने करवा दी अपने पिता की हत्या, इस वजह से रची थी खौफनाक साजिश, जानें पूरा मामला
सम्पत्ति को लेकर बेटों ने वृद्ध पिता की हत्या की
4 hours ago