इटावा में स्‍कूल वैन की टक्‍कर से बाइक सवार किशोर की मौत, एक अन्‍य घायल |

इटावा में स्‍कूल वैन की टक्‍कर से बाइक सवार किशोर की मौत, एक अन्‍य घायल

इटावा में स्‍कूल वैन की टक्‍कर से बाइक सवार किशोर की मौत, एक अन्‍य घायल

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 11:10 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 11:10 pm IST

इटावा (उप्र) पांच नवंबर (भाषा) इटावा जिले के भरथना थाना इलाके में छात्रों को छोडने जा रही एक स्कूल वैन की टक्कर से मंगलवार दोपहर बाइक पर सवार एक किशोर की मौत हो गयी और एक अन्‍य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भरथना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाजीपुरा और सराय जलाल संपर्क मार्ग पर मंगलवार दोपहर दो बजे वैन ने ओवरटेक करते समय आगे जा रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर पीछे बैठा विशाल यादव (16) बाइक से उछल कर दूर जा गिरा, जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि बाइक चला रहा 26 वर्षीय नारद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

एसएचओ ने कहा कि हादसे के बाद वैन चालक बच्चों और वैन को छोड़ कर भाग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसएचओ ने कहा कि वैन को कब्जे में लेकर पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers