अब इन शिक्षकों की कटेगी सैलरी! इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, मचा बवाल | Teachers Salary

अब इन शिक्षकों की कटेगी सैलरी! इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, मचा बवाल

Teachers Salary: तीन दिन तक ऑनलाइन हाजिरी दर्ज न कराने वालों का वेतन रोक दिया जाएगा और ऐसी स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

Edited By :  
Modified Date: July 12, 2024 / 12:52 PM IST
,
Published Date: July 12, 2024 12:52 pm IST

लखनऊ: Teachers Salary समय पर स्कूल नहीं और नियमों का पालन नहीं करने वाले शिक्षकों के लिए यूपी सरकार ने डिजिटल अटेंडेंस ​सिस्टम की शुरूआत की है। जिसके तहत सभी शिक्षकों को अपनी उपस्थिति दर्ज करना होगा। इसके लिए यूपी सरकार सख्त हो गई है और कहा कि तीन दिन तक ऑनलाइन हाजिरी दर्ज न कराने वालों का वेतन रोक दिया जाएगा और ऐसी स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

Read More: मां लक्ष्मी की कृपा से इन पांच राशियों को होगा जबरदस्त लाभ, करियर में होगी सफलता प्राप्‍त, बनेंगे आय के नए स्रोत… 

Teachers Salary सरकार की तरफ से डिजिटल अटेंडेंस ​सिस्टम लागू होने के बाद यूपी के शिक्षकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। सरकार के इस आदेश के खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है और सरकार के इस आदेश को शिक्षकों ने अव्यवहारिक बताया है। आपको बता दें कि इसके खिलाफ यूपी के अलग अलग जिलों में शिक्षका काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। वहीं कई संगठनों से जुड़े शिक्षकों ने जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। शिक्षकों के विरोध को देखते हुए आज शुक्रवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों शिक्षा समन्वयकों की बैठक बुलाई गई है। बैठक के बाद आगे की स्थिति का फैसला लिया जाएगा।

Read More: Big Picture With RKM: ‘आतंक और खेल कतई साथ नहीं’.. जानें किस नजरिये से सही है सरकार और BCCI का पाकिस्तान दौरे से इंकार का फैसला..

आपको बता दे कि राज्य सरकार इस कदम से शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने को कोशिश में है। माना जा रहा है कि इस तरह की सख्ती से शिक्षा क्षेत्र में अनुशासन और कार्यप्रणाली में सुधार होगा और सकारात्मक बदलाव आएंगे। बता दें कि आदेश लागू होने के पहले दिन यानी 8 जुलाई को मात्र दो फीसदी शिक्षकों ने ही डिजिटल अटेंडेंस लगाई थी। उन्नाव-बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने ऐसे शिक्षकों का वेतन या मानदेय रोकने की सिफारिश की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers