लखनऊ: Teachers Salary समय पर स्कूल नहीं और नियमों का पालन नहीं करने वाले शिक्षकों के लिए यूपी सरकार ने डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम की शुरूआत की है। जिसके तहत सभी शिक्षकों को अपनी उपस्थिति दर्ज करना होगा। इसके लिए यूपी सरकार सख्त हो गई है और कहा कि तीन दिन तक ऑनलाइन हाजिरी दर्ज न कराने वालों का वेतन रोक दिया जाएगा और ऐसी स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
Teachers Salary सरकार की तरफ से डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम लागू होने के बाद यूपी के शिक्षकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। सरकार के इस आदेश के खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है और सरकार के इस आदेश को शिक्षकों ने अव्यवहारिक बताया है। आपको बता दें कि इसके खिलाफ यूपी के अलग अलग जिलों में शिक्षका काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है। वहीं कई संगठनों से जुड़े शिक्षकों ने जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। शिक्षकों के विरोध को देखते हुए आज शुक्रवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों शिक्षा समन्वयकों की बैठक बुलाई गई है। बैठक के बाद आगे की स्थिति का फैसला लिया जाएगा।
आपको बता दे कि राज्य सरकार इस कदम से शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने को कोशिश में है। माना जा रहा है कि इस तरह की सख्ती से शिक्षा क्षेत्र में अनुशासन और कार्यप्रणाली में सुधार होगा और सकारात्मक बदलाव आएंगे। बता दें कि आदेश लागू होने के पहले दिन यानी 8 जुलाई को मात्र दो फीसदी शिक्षकों ने ही डिजिटल अटेंडेंस लगाई थी। उन्नाव-बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने ऐसे शिक्षकों का वेतन या मानदेय रोकने की सिफारिश की है।
महाकुंभ में मौत की झूठी खबर पोस्ट करने के आरोप…
6 hours ago