नई दिल्ली: Mahila Teacher ka Video Viral शिक्षकों के उपर बच्चों का भविष्य सवारने की जिम्मेदारी होती है। जिसके लिए शिक्षक बच्चों को शिक्षा प्रदान कराती है। बच्चों का आने वाला कल बेहतर बनाने के लिए शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देती है। लेकिन कई बार ऐसा वीडियो सामने आता है जो अच्छा शिक्षा प्रदान करने वाली गुणवत्ता को खोखला कर देता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां स्कूल में मैडम साहिबा क्लास के अंदर चटाई बिछाकर आराम फरामा रही है और एक पढ़ने वाली के बच्चे हाथ में किताब की जगह पंखा रखा हुआ है। बच्चे मैडम को गर्मी न लगे इसके लिए उनको हवा दे रहे हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है।
Mahila Teacher ka Video Viral मिली जानकारी के अनुसार, ब्लाक धनीपुर के गोकुलपुरा प्राथमिक विद्यालय का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में मासूम छात्राओं के हाथ में किताब के बजाए शिक्षिका ने पंखा थमा दिया है। बच्चियों के हाथों में पंखा थमाकर हवा करने के मामले ने तूल पकड़ लिया। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शिक्षिका चटाई बिछाकर आराम से सो रही है और दो बच्चियां स्कूल ड्रेस में उसकी पंखे से हवा करती नजर आ रहीं हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अब परिजनों ने कहा कि हम बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं लेकिन यहां तो उनसे ही काम कराया जा रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर चटाई बिछाकर आराम से सो रही हैं और दो बच्चियां स्कूल ड्रेस में पंखे से उन्हें हवा कर रहीं हैं। वीडियो वायरल हुआ तो कई लोगों ने इसका विरोध किया। टीचर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की। इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि टीम गठित कर वीडियो की जांच कराई जाएगी और उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. महिला टीचर की भी पहचान की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से ये ख़बर देखिए…
स्कूल में पढ़ाने गई शिक्षिका नींद क्लास में सो गई. गर्मी से निजात पाने के लिए पंखा डोलाने के लिए एक नन्ही छात्रा भी सेवा में हाजिर हुई. किसी ने इनका वीडियो भी क्लास रूम में जाकर बना लिया है, लेकिन कुम्भकर्णी नींद से शिक्षिका बाहर नही आ… pic.twitter.com/VMFZyYDEIM
— IBC24 News (@IBC24News) July 27, 2024
नेहरू ने आंबेडकर के लिए संविधान सभा की एक सीट…
8 hours ago