गोंडा: Student Teacher Love कहते हैं कि शिक्षक छात्र के भविष्य का निर्माता होता है, लेकिन इन दिनों शिक्षक और स्टूडेंट्स का कुछ अलग ही रिश्ता देखने को मिल रहा है। ऐसी कई मामले सामने आ चुके हैं जब टीचर अपने ही छात्र के साथ शादी कर लिया या तो लेकर फरार हो गया। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा से सामने आया है, जहां 50 साल का शिक्षक छात्रा को लेकर फरार हो गया। हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस पिछले दो महीने से दोनों की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक कानून के लंबे हाथ दोनों तक नहीं पहुंच पाए हैं।
Student Teacher Love मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कि गोंडा के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव का है, जहां बीती जुलाई को टीचर नाबालिग छात्रा को भगाकर ले गया था। छात्रा अपने साथ कैश, जेवर, आधार कार्ड आदि भी ले गई थी। छात्रा के पिता का आरोप है कि टीचर उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। उसने लड़की के साथ अपनी अश्लील वीडियो व फोटो गांव वालों को भेजकर वायरल कर दी है, जिसके कारण उनकी बदनामी हो रही है।
लड़की के पिता का कहना है कि करीब 3 महीना हो गए लेकिन पुलिस अभी तक बेटी को बरामद नही कर पाई है, हमें न्याय चाहिए। कब तक यहां-वहां दौड़ते रहेंगे। वहीं, मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकदमा लिखा गया है, गिरफ़्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस की मानें तो आरोपी टीचर लकड़ी का दूर का रिश्तेदार है, उनका एक पुराना अश्लील वीडियो वायरल हुआ है जो आरोपी के घर में बना था। इसमें लड़की व आरोपी दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो की जांच-पड़ताल की जा रही है।
50 वर्षीय आरोपी टीचर गांव में ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। वह मूलरूप से बहराइच जिले का निवासी है। फिलहाल, मुकदमा लिखे 2 महीने से अधिक का समय गुजर गया है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।
टीचर के साथ भागने वाली नाबालिग छात्रा की मानें तो उनकी बेटी कौशल मास्टर की स्कूल में पढ़ती थी, 24 जुलाई को कौशल उसे लेकर फरार हो गया। FIR दर्ज करवाई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, 3 महीना हो चुका है। लड़की जेवर, 30 हजार रुपए नगद, 4 आधार कार्ड भी लेकर गई है। कौशल अब उसके साथ अश्लील फ़ोटो गांव वालों को भेज रहा है।
Follow us on your favorite platform: