Taj Mahal Video Viral: Two youth offer Gangajal at Taj Mahal

Taj Mahal Video Viral: ताजमहल के अंदर दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल, वीडियो वायरल हुआ तो मचा बवाल

Two youth offer Gangajal at Taj Mahal: ताजमहल के अंदर दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल, वीडियो वायरल हुआ तो मचा बवाल

Edited By :   Modified Date:  August 3, 2024 / 10:25 AM IST, Published Date : August 3, 2024/10:25 am IST

आगरा: Two youth offer Gangajal at Taj Mahal ताजमहल में शनिवार सुबह दो युवक ताजमहल में गंगाजल लेकर पहुंचे और दोनों ने अंदर जल चढ़ाया। इस दौरान किसी ने दोनों युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद अब बवाल मच गया। जानकारी मिलते ही CISF एक्टिव हो गई और दोनों युवकों को अरेस्ट कर लिया। मामले में डीसीपी सूरज राय ने कहा कि गंगाजल चढ़ाया या नहीं इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Read more: ‘6 लेन आगरा-ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर’ पर लगी मुहर, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी का जताया आभार 

Two youth offer Gangajal at Taj Mahal बताया जा रहा है कि दोनों युवक हिंदू संगठन से जुड़े है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक ताजमहल में बने मकबरे में पहुंचते हैं। इसके बाद एक युवक वीडियो बनाता है और दूसरा मकबरे पर गंगाजल चढ़ाता है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची CISF की टीम ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: Big Picture with RKM: फिर शिवराज का ‘आगाज’.. क्या शीर्ष नेतृत्व का विकल्प बन पाएंगे मामा? देखें शिवराज सिंह चौहान की कार्यशैली पर हमारा बिग पिक्चर

पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

हिंदू महासभा मथुरा की अध्यक्ष छाया गौतम ने कहा कि वे 31 जुलाई को अपने साथियों के साथ डाक कांवड़ लेकर चली थीं। दो अगस्त की रात कांवड़ मथुरा पहुंचते ही प्रशासन ने रात 12 बजे छाया गौतम को उनके घर में ही हाउस कर लिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp