आगरा: Two youth offer Gangajal at Taj Mahal ताजमहल में शनिवार सुबह दो युवक ताजमहल में गंगाजल लेकर पहुंचे और दोनों ने अंदर जल चढ़ाया। इस दौरान किसी ने दोनों युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद अब बवाल मच गया। जानकारी मिलते ही CISF एक्टिव हो गई और दोनों युवकों को अरेस्ट कर लिया। मामले में डीसीपी सूरज राय ने कहा कि गंगाजल चढ़ाया या नहीं इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Two youth offer Gangajal at Taj Mahal बताया जा रहा है कि दोनों युवक हिंदू संगठन से जुड़े है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक ताजमहल में बने मकबरे में पहुंचते हैं। इसके बाद एक युवक वीडियो बनाता है और दूसरा मकबरे पर गंगाजल चढ़ाता है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची CISF की टीम ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
हिंदू महासभा मथुरा की अध्यक्ष छाया गौतम ने कहा कि वे 31 जुलाई को अपने साथियों के साथ डाक कांवड़ लेकर चली थीं। दो अगस्त की रात कांवड़ मथुरा पहुंचते ही प्रशासन ने रात 12 बजे छाया गौतम को उनके घर में ही हाउस कर लिया गया।
आगरा : ताजमहल के अंदर दो युवकों ने चढ़ाया गंगाजल
पानी की बोतल में गंगाजल लेकर पहुंचे 2 युवक,अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया दावा। दोनों युवकों ने अंदर चढ़ाया गंगाजल।दावा तेजोमहालय शिव मंदिर पर चढ़ाया गंगाजल,
गंगाजल चढ़ाते हुए वीडियो बनाकर भी किया वायरल।सीआईएसएफ ने युवकों… pic.twitter.com/5HRHjR4PrI
— Ashutosh Tripathi (@tripsashu) August 3, 2024
अमेठी में डंपर के टक्कर मारने से बाइक सवार दो…
7 hours agoViral Video : नर्सरी के छात्र को महिला टीचर ने…
7 hours agoइटावा में रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट…
8 hours ago