मेरठ (उप्र), 24 अक्टूबर (भाषा) मेरठ में बृहस्पतिवार को सड़क पर संदिग्ध बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से स्थानीय लोगों में रोष फैल गया।
कुछ लोगों ने संदेह जताया कि यह जानबूझकर किया गया कृत्य है, जिसका मकसद दिवाली से पहले माहौल खराब करना है।
हालांकि, मेडिकल थाने के प्रभारी शैलेश कुमार ने कहा कि हो सकता है कि कोई आवारा कुत्ता कटे हुए सिर को सड़क पर घसीट ले गया हो।
बहरहाल, पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/8 के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
कुमार ने कहा, ‘हम आस-पास लगे कैमरों की फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं। दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।’
भाषा सं. जफर
नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अमित शाह के ‘निधन’ की फर्जी खबर पोस्ट करने के…
4 hours ago