सुलतानपुर (उप्र), 22 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के पिछड़े जनपदों में शुमार सुलतानपुर के एक गांव की तस्वीर बदलकर रख देने वाली महिला ग्राम प्रधान रिंकू सिंह इस बार नयी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर इंडिया गेट के सामने आयोजित की जाने वाली गणतंत्र दिवस परेड में मेहमान होंगी।
जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल ने बताया कि बेहतरीन काम के चलते सुलतानपुर के दूबेपुर ब्लॉक के कटावां गांव की प्रधान रिंकू सिंह को भी आमंत्रित किया गया है। स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त रिंकू ने अपने गांव के विकास के लिये उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
शुक्ल ने बताया कि कटावा गांव में कराए गए तमाम विकास कार्यों के सही क्रियान्वयन और गुणवत्तापूर्वक कार्यों की बदौलत आगामी 26 जनवरी को रिंकू सिंह को परेड में मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया है। अपने गांव को आदर्श गांव बनाने को लेकर वह चर्चा में हैं। अपने आदर्श गांव में स्वागत द्वार, आधुनिक पंचायत भवन, बेहतरीन तालाब और प्राथमिक विद्यालय का वे आधुनिक कायाकल्प करा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि रिंकू सिंह को गांव में कराए गए विकास कार्यक्रम को लेकर दो बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित भी कर चुके हैं।
भाषा सं जफर नरेश मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बरेली में करंट लगने से बच्ची की मौत के मामले…
2 hours ago