सुलतानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत |

सुलतानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत

सुलतानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 10:44 PM IST
Published Date: December 2, 2024 10:44 pm IST

सुलतानपुर(उप्र) दो दिसंबर(भाषा) सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार रविवार की रात घटना सुलतानपुर में बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किलोमीटर-97.8 पर हुई है। उसने बताया कि बाइक सवार दो युवक दिल्ली से आजमगढ़ जा रहे थे। दोनों जब किमी 97.8 पर पहुंचे तो अचानक तेज रफ़्तार उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई।

उसने बताया कि स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण) को दी। मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने दोनों युवकों को एम्बुलेंस से पिठला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का इलाज किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मायापुरी निवासी आकाश (24) के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान आजमगढ़ निवासी विकास चौहान के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।

बल्दीराय थाना के थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers