UP Bhagyalakshmi Yojana
लखनऊ। Issued Guidelines to students डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाव के लिए यूपी सरकार ने नया फरमान जारी किया है। योगी सरकार ने सभी परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को फुल पैंट शर्ट में आने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही नोडल अध्यापक के माध्यम से छात्रों को डेंगू, मलेरिेया व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक भी किया है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया है कि इससे बीमारियों के प्रसार से बचा जा सकेगा।
Issued Guidelines to students बताया गया है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। पत्र में सख्त निर्देश दिए हैं कि 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान में बेसिक शिक्षा विभाग भी सक्रिय भूमिका निभाए।
आदेश कहा गया है कि संचारी रोग खासकर मलेरिया, डेंगू इत्यादि के नियंत्रण व रोकथाम के लिए आवश्यक है कि परिषदीय विद्यालयों के प्रांगण के साथ-साथ उसके आसपास की जगहों पर साफ-सफाई की पूर्ण व्यवस्था की जाए। डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां जलभराव के कारण होती हैं, इसलिए विद्यालय प्रांगण व आसपास कहीं भी जलभराव न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। विद्यालय में गमलों, टायरों, बोलतों आदि में लगाए गए पौधों में भी पानी जमा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। स्थानीय निकाय के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर विद्यालय में मच्छरों से संबंधित फागिंग कराई जाए।
Follow us on your favorite platform: