Student's mother and sister beat PT teacher with shoes

Video: पीटी शिक्षक को छात्र की मां और बहन ने जूतों से पीटा, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Student's mother and sister beat PT teacher with shoes: वीडियो में दिख रहा है कि पीटी शिक्षक छात्र को थप्पड़ मार रहा है और बुरी तरह पीट रहा है, जो समारोह में अपनी मां और बहन के साथ मौजूद था। इसके बाद महिलाएं शिक्षक का कोट और शर्ट खींचकर उसे पीटना भी शुरू कर देती हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 21, 2024 / 10:32 PM IST, Published Date : November 21, 2024/10:30 pm IST

मुजफ्फरनगर: Student’s mother and sister beat PT teacher with shoes, सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक निजी स्कूल के पीटी शिक्षक को एक छात्र की मां और बहन जूतों, थप्पड़ों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीट रही हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि यह घटना एक वार्षिक कार्यक्रम के दौरान प्रवेश को लेकर हुई बहस के बाद हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना जीसी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में हुई, जो नई मंडी इलाके में स्थित है। वार्षिक कार्यक्रम “ग्रेन फिएस्टा-2024, द अवेकनिंग” में प्रवेश को लेकर हुए विवाद के बाद छात्र और पीटी शिक्षक के बीच कहासुनी हो गई। ऐसी खबरें हैं कि पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

वीडियो में दिख रहा है कि पीटी शिक्षक छात्र को थप्पड़ मार रहा है और बुरी तरह पीट रहा है, जो समारोह में अपनी मां और बहन के साथ मौजूद था। इसके बाद महिलाएं शिक्षक का कोट और शर्ट खींचकर उसे पीटना भी शुरू कर देती हैं। उन्होंने शिक्षक को बार-बार थप्पड़ और लात भी मारी, लेकिन शिक्षक ने छात्र को पीटना बंद नहीं किया।

शिक्षक ने छात्र को एक कोने में धकेल दिया और उसे घूंसे और थप्पड़ों से पीटा। छात्र की मां और बहन ने शिक्षक को छात्र से दूर खींचने की कोशिश की, जो बच्चे को बेरहमी से पीट रहा था। शिक्षक को रोकने की कोशिश में, उन्होंने पीटी शिक्षक को भी थप्पड़ और लात मारी। उन्होंने शिक्षक को जूतों से भी पीटा। मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों और लोगों को बीच-बचाव कर झगड़ा रोकना पड़ा।

झगड़ा खत्म होने के बाद वीडियो में दो सुरक्षाकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं। मारपीट में पीटी शिक्षक का कोट और शर्ट फटा हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वे वीडियो की जांच कर रहे हैं और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने पीटी शिक्षक का बयान भी दर्ज किया है।

पुलिस ने कहा, “इस संबंध में नई मंडी थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।”

read more; Maharashtra new chief minister name: रिजल्ट से पहले ही कांग्रेस-शिवसेना के MVA गठबंधन में दरार!.. महाराष्ट्र के CM पद को लेकर तीखी बयानबाजी, जानें किसने क्या कहा..

read more: धर्मान्तरण के लिए दबाव बनाती हैं ईसाई लड़कियां… 36 में से 29 परिवार… Renuka Singh का बड़ा बयान