गीजर से गैस रिसाव के कारण नहाते समय छात्रा की मौत |

गीजर से गैस रिसाव के कारण नहाते समय छात्रा की मौत

गीजर से गैस रिसाव के कारण नहाते समय छात्रा की मौत

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2024 / 03:56 PM IST
,
Published Date: December 21, 2024 3:56 pm IST

अलीगढ़ (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शुक्रवार शाम को बाथरूम में गीजर से गैस रिसाव के कारण नहाते समय 16 वर्षीय स्कूली छात्रा की दम घुटने से मौत हो गई, पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अलीगढ़ जिले के कुवारसी थाना क्षेत्र के कुलदीप विहार कॉलोनी छात्रा के परिवार के सदस्यों के अनुसार उसकी मां पास की एक दुकान पर गई थी और जब वह वापस लौटी तो उसने देखा कि बाथरूम का दरवाजा अब भी बंद था और उसे उसकी पुकार का कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने दरवाजा खोला।

उन्होंने बताया कि इसके बाद नाबालिग लड़की को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, दो साल पहले माही को भी इसी तरह की परिस्थितियों में बेहोशी का दौरा पड़ा था ।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers