झांसीः Stampede at Jhansi Railway Station उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन में सोमवार को बड़ा हादसा टल गया. यहां महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में सवार होने के लिए भगदड़ मच गई। दो यात्री ट्रैक पर और कई प्लेटफार्म पर गिर गए। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि गार्ड व चालक ने सही समय पर ट्रेन रोककर बड़ा हादसा टाल दिया। इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ कर्मी नदारद रहे।
Read More : Gold Silver Price Today: सोना फिर हुआ महंगा, अब खरीदने के लिए चुकाने होंगे इतने हजार रुपए, जानिए चांदी की क्या है कीमत
Stampede at Jhansi Railway Station मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात प्रयागराज-झांसी रिंग रेल रात उरई की तरफ से चलकर झांसी आयी थी। यात्रियों को उतारने के बाद ट्रेन को प्लेटफार्म नम्बर-8 पर ले जाया रहा था। इसी बीच प्लेटफार्म नम्बर-1 पर ट्रेन आता देखकर यात्री भ्रमित हो गए और उसे प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेन समझकर जल्द सीट पाने की होड़ में वह चलती ट्रेन में सवार होने लगे। जिससे भगदड़ मच गयी, कोई यात्री प्लेटफर्म पर गिर पड़ा, तो कोई चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में पटरी पर गिर गया। यह देखकर खलबली मच गयी। एक दूसरे को बचाने की जद्दोजहद यात्री खुद करते नजर आए। यह देख ट्रेन के ड्राइवर ने गाड़ी रोककर यात्रियों को समझाकर उनको ट्रेन में सवार कराया।
Read More : Delhi Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ FIR, लगे ये गंभीर आरोप, नामांकन से ठीक पहले लगा बड़ा झटका
इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी नदारद दिखी। यहां बड़ी चूक से कई यात्रियों की जान जा सकती थी। लेकिन इतनी भगदड़ के बाद भी कोई हताहत नहीं हुआ ये सबसे बड़ी राहत की बात रही।
झांसी रेलवे स्टेशन पर भगदड़ क्यों मची?
झांसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के लिए यात्रियों में भगदड़ मच गई क्योंकि प्लेटफार्म बदलने के कारण यात्री भ्रमित हो गए। वे ट्रेन को प्रयागराज जाने वाली ट्रेन समझकर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे, जिससे भगदड़ हुई।
इस घटना में कितने यात्री घायल हुए?
घटना में दो यात्री ट्रैक पर गिर गए और कई यात्री प्लेटफार्म पर गिर गए। हालांकि, गार्ड और ट्रेन चालक ने सही समय पर ट्रेन रोक दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया और कोई हताहत नहीं हुआ।
इस घटना के दौरान रेलवे पुलिस (आरपीएफ) और जीआरपी कहां थे?
इस घटना के दौरान आरपीएफ और जीआरपी कर्मी नदारद थे, जिससे स्थिति को नियंत्रण में लाने में देरी हुई। यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए खुद ही जद्दोजहद की।
क्या घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने कोई कदम उठाया है?
फिलहाल इस मामले में रेलवे प्रशासन की तरफ से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की संभावना है।
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के बारे में क्या जानकारी है?
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज जाने के लिए चल रही थी, और यात्रियों को इसके लिए झांसी रेलवे स्टेशन पर सवार होना था। लेकिन प्लेटफार्म पर परिवर्तन के कारण यात्रियों में असमंजस पैदा हो गया, जिससे भगदड़ मच गई।