SSF Jawan Died In Ram Mandir
अयोध्या: SSF Jawan Died In Ram Mandir : राम मंदिर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मंदिर में सुरक्षा में तैनात एक SSF जवान की गोली लगने से मौत हो गई। राम जन्म भूमि की सुरक्षा में तैनात जवान को बुधवार सुबह 5.25 बजे अचानक गोली लग गई. गोली की आवाज सुनकर मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। गोली लगने की आवाज सुनकर अन्य जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल जवान को लेकर अस्पताल पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि हथियार के मिस हैंडलिंग से फायरिंग हुई. आला अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है।
SSF Jawan Died In Ram Mandir : सूत्रों के मुताबिक, राम मंदिर के उत्तर दिशा में परिसर गेट के पास ड्यूटी पर तैनात जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा के पास से सुबह 5:20 पर गोली चलने की आवाज आई तो आनन फानन में परिसर की सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए और मोर्चा भी संभाल लिया। जब सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो जवान शुत्रण विश्वकर्मा जमीन पर पड़े हुए थे। इसके बाद घायल जवान को एंबुलेंस से दर्शन नगर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद यह ऐसी तीसरी घटना है। इससे पहले मार्च में भी मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक PAC प्लाटून कमांडर को संदिग्ध हालात में सीने में गोली लगी थी। वह अपनी AK-47 साफ करते समय गोली का शिकार हुए थे। इसके अलावा 25 अगस्त, 2023 को मंदिर परिसर में जवान की गोली से मौत हुई थी।