बहराइच (उप्र), 26 सितंबर (भाषा) भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने अब्दुल्लागंज वन रेंज में आवारा कुत्तों के हमले से घायल एक हिरण को बचाकर उसका इलाज कराने के बाद वन विभाग को सौंपा है।
सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के उप सेनानायक दिलीप कुमार ने बताया कि बुधवार को सीमा चौकी मुंशीपुरवा-2 के निकट ड्यूटी पर तैनात एसएसबी कर्मियों ने आवारा कुत्तों के समूह के हमले से घायल एक हिरण को देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी।
इसके बाद प्राथमिक उपचार देकर हिरण को बचाया गया।
कुमार ने बताया कि बाद में हिरण को अब्दुल्लागंज वन रेंज की टीम को सौंप दिया गया।
हिरण को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-1 के अंतर्गत संरक्षित श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है। भारत में हिरण का शिकार करना अवैध है।
भाषा सं जफर शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सपा विधायक और उनके साथियों को बरी करने के मामले…
4 hours agoलखनऊ की महिला ने एक घंटे से अधिक समय तक…
4 hours ago