भिक्षावृत्ति छोड़ चुके बच्चों के लिये राजभवन में शुरू हुई खेल प्रतियोगिता |

भिक्षावृत्ति छोड़ चुके बच्चों के लिये राजभवन में शुरू हुई खेल प्रतियोगिता

भिक्षावृत्ति छोड़ चुके बच्चों के लिये राजभवन में शुरू हुई खेल प्रतियोगिता

Edited By :  
Modified Date: December 16, 2024 / 08:48 PM IST
,
Published Date: December 16, 2024 8:48 pm IST

लखनऊ, 16 दिसंबर (भाषा) भिक्षावृत्ति छोड़ चुके उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बाराबंकी, अयोध्या एवं कुशीनगर के बच्चों के लिए सोमवार को राजभवन में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी।

राजभवन की ओर से यहां जारी एक बयान के मुताबिक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से ‘उम्मीद’ संस्था द्वारा चलाए जा रहे ‘भिक्षा से शिक्षा की ओर’ अभियान के तहत आयोजित इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में आज पहले दिन सोमवार को लखनऊ शहर के 455, अयोध्या के 80 एवं कुशीनगर के 18 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लिया। इस दौरान चम्मच दौड़, बोरा दौड़, 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, खो-खो, बलून दौड़, कोन दौड़, कबड्डी, रस्साकशी तथा ऊंची कूद स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

बयान के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने समाज में भिक्षावृत्ति को समाप्त करने के लिए सबके सहयोग की अपील की।

उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की स्माइल परियोजना को उम्मीद संस्था के माध्यम से कुशीनगर एवं अयोध्या जिले में लागू करके भिक्षावृत्ति से जुड़े हुए लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि लखनऊ शहर में भिक्षावृत्ति से मुक्त हुए 256 बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ से जोड़ा गया है, जिसमें प्रतिमाह 2,500 रूपये उनके खाते में दिये जा रहे हैं।

भाषा

सलीम, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers