लखनऊ, 17 जनवरी (भाषा) आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव ‘सद्गुरु’ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाक़ात की। यहां एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी।
बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को उनके पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव जी ने शिष्टाचार भेंट की।
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बृहस्पतिवार को प्रयागराज महाकुंभ में भी संतों से मुलाक़ात की थी।
बयान में कहा गया कि सद्गुरु लखनऊ आने पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हैं। वर्ष 2022 में देश-दुनिया की 30 हजार किलोमीटर से अधिक लंबी यात्रा के बाद अपने ‘सेव सॉइल’ (मिट्टी बचाओ अभियान) नारे के साथ लखनऊ पहुंचे सद्गुरु का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया था।
तब उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक समारोह में मिट्टी बचाने का मंत्र दिया था।
कानपुर रोड स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) के सभागार में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जग्गी वासुदेव ‘सद्गुरु‘ का स्वागत करते हुए कहा था कि 2017 में भी सद्गुरु यहां आए थे और उस समय उन्होंने ‘रैली फॉर रीवर्स’ ( नदियों को निर्मल और अविरल बनाने का) का नारा दिया था।
योगी ने कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में सात से अधिक नदियों को नया जीवन दिया गया है।’’
भाषा आनन्द
संतोष
संतोष
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
घने कोहरे के बीच खड़े ट्रक से टकरायी जीप, एक…
2 hours agoबलिया में 40 लाख रुपये की हेरोइन के साथ पांच…
3 hours ago